logo

काशी के प्राचीन शिव बारात में दिखी महाकुंभ की झांकी, किन्नर, जादूगर, सपेरे और भूत-पिशाच बने बाराती, त्रिवेणी के जल का भक्तों पर किया गया छिडकाव *AIMA media

वाराणसी। हर साल महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात को लेकर इस बार खास उत्साह देखने को मिला। मृत्युंजय महादेवमंदिर से निकलने वाली शिव बारात अत्यंत धूमधाम से निकाली गई।इस अनूठी शिव बारात में 81 वर्षीय डॉ. अमरनाथ शर्मा ‘डैडी सहब्बला’ बने, वहीं यूक्रेन, जर्मनी और यूके से आईं विदेशी महिलाएं भी शिव गण बनकर शोभायात्रा का हिस्सा बनीं। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा बारातियों के लिए फलाहार, ठंडई और पान की व्यवस्था की गई।

8
3366 views