
बैंड बजा व डीजे की धुन में निकाली गई शिव बारात।
चिल्ह।
महाशिवरात्रि के अवसर पर बैंड बाजे व डीजे की धुन पर धूमधाम से शिव बारात निकाली गई। विकासखंड कोन क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को श्रीपट्टी गांव के श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर ग्रामीणों द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा पाठ किया गया। आकर्षक झांकी सजाकर बैंड बाजा व डीजे की धुन पर सैकड़ों शिव बारातियों के साथ नाचते गाते व झूमते हुए बारात निकली। श्रीपट्टी गांव से होते हुए चील्ह गोपीगंज मार्ग से मवैया गांव स्थित झिंगुरी बरम बाबा मंदिर के पास से होते हुए पुनः श्रीपट्टी गांव में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर आरती पूजन के साथ शिव विवाह कर बारात का समापन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी चील्ह शिवशंकर सिंह दलबल के साथ शिव बारातियों के साथ लगे रहे। बारात आयोजकों में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान विनोद कुमार दुबे उर्फ टार्जन, नितेश दूबे, प्रवीण कुमार मिश्रा, निपेंद्र कुमार दुबे, मृगेंद्र कुमार दुबे, प्रभाकर मिश्रा, दीनानाथ दुबे, लोकेंद्र कुमार दुबे, सचिन दूबे, आषुतोष दूबे आदि भारी संख्या में शिव बाराती उपस्थित रहे।