जेई पवन कुमार मौर्य के खिलाफ दिया आवेदन कालपी ऐस डी ऐम सब को गाय के चारे बा मजदूरी का पैसा बहुत से कमीसन में है लिप्त
कभी समय से चल रहे नगर निगम के जेई पवन कुमार मौर्य जी जो भ्रष्टाचार में लिफ्त है कही गया के चारे में कमीसन लेवल के पैसो में कमीसन इस प्रकार से हमसे चर्चा में रहते हैं बताया गया है की इन के खिलाफ जांच पड़ताल भी हो चुकी है ओर ऐ दोषी भी पाय गये है पर जांच दबाने की भी खबर लगी थी लेकिन फिर भी हर आरोप में बच निकलते हैं पवन मौर्य जी इस से कही ना कही घूस खोर या पार्टी समर्थन के ऊपर निशाना साधा जा रहा है जिससे ये भ्रष्टाचारी कमीशन खोर जेई पवन कुमार मौर्य बच निकलने में कामयाब हो जता है