काम काज(बुकिंग) नहीं मिलने पर बौखलाया टेंट मालिक, गरीब मजदूर के साथ की हाथापाई और दी जान से मारने की धमकी
नमस्कार दोस्तों, बात है उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर की जहां एक टेंट मालिक काम नहीं मिलने पर बौखला गया और अपना मानसिक संतुलन खो कर काम कर रहे मजदूरों पर हाथ उठाया और जान से मारने की धमकी दी।बात 27 फरवरी,2025 की श्याम की हैं जहां कोटद्वार स्थिति सूर्या टेंट हाउस एंड कैटर के मालिक नरेश चौहान अचानक अपना आपा खो बेठे और अन्य जगह मजदूरी करने वाले गरीब मजदूरों के साथ हाथापाई और गाली गलौज करने लगे, और जान से मारने तक की धमकी दे डाली, दरअसल सूर्या टेंट हाउस के मालिक का कहना था कि कोई भी मजदूर दूसरे टेंट वाले के यहां काम नहीं करेगा, सिर्फ उसी के टेंट में काम करेगा, जबकि मजदूरों का कहना था कि प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है, जहां समय रहते काम और मजदूरी समय से मिलेगी वहां काम करेंगे, बस इसी बात से नाराज होकर सूर्या टेंट हाउस के मालिक नरेश चौहान शराब के नशे में गरीब मजदूरों के साथ गाली-गलौज व हाथापाई करने लगे और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अभी तक इस मामले मे मजदूरों की तरह से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है पर मजदूरों में भय बना हुआ है क्योंकि सूर्या टेंट हाउस के मालिक नरेश चौहान भविष्य में मजदूरों के साथ हाथापाई व जान से मारने की धमकी दी है।