logo

मैप पब्लिक स्कूल हाटा कुशीनगर यूपी के छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

हाटा कुशीनगर नगर पालिका के गोपालपुर बिरैचा स्थित मैप पब्लिक स्कूल के जूनियर सेक्शन के छात्रों ने विद्यालय के सभागार में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन होम्योपैथ चिकत्सक डॉ राजेश राणा प्रताप राव, डॉ गणेश चौहान, डॉ रमेश सिंह, कुमार मिश्र ,एवं शिक्षक एवं साहित्यकार मोहन पाण्डेय भ्रमर तथा प्रिंसिपल राहुल तिवारी ने फीता काट कर किया। छात्रों ने ग्रीन हाउस प्रभाव,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर प्यूरीफायर, वाटर पाल्यूशन, चंद्र यान प्रयोगशाला , रेस्पिरेटरी सिस्टम, औद्योगिक उपस्थापन आदि प्रयोग का माडल पेश किया जिसे सराहा गया।इस दौरान प्रिंसिपल राहुल तिवारी ने कहा कि कक्षा छह से आठ तक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जो प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अपने परिश्रम से और आगे बढ़ें और अपने प्रतिभा को निखारे। विद्यालय द्वारा हर तरह का सहयोग मिलेगा। जीवन में परिश्रम से ही सफलता मिलती है।इस दौरान प्रदीप राव, अमित कुमार गुप्ता उप प्रधानाचार्य, अंजलि विश्वकर्मा, अर्पित कुमार मिश्र, सतीष गुप्ता,भोला गिरी, कृष्णा कुमार, चंद्रभूषण सिंह सहित अभिभावक भी उपस्थित रहे।

72
3440 views