logo

झाझा बी आर सी में वितरण किया गया सक्षमता ओपबंधिक नियोक्ति पत्र शिक्षको में हर्ष का माहौल।

आज दिनांक एक मार्च को झाझा के बी आर सी कार्यालय में सैकड़ों नियोजित शिक्षकों को सक्षमता टू पास को प्रोवाइसनल जइनिंग लेटर दिया गया अब वो सभी शिक्षक इस पत्र के द्वारा अपने विद्यालय में योगदान करके विसिस्ट शिक्षक कहलायेंगे तथा राज्यकर्मी का दर्ज़ा मिलेगा, मौक़े पर बी आर पी शालिनी ज़ी, पंकज ज़ी मोहम्मद मेन्हाज, युगल यादव, आर्यन बरनवाल, संगीता कुमारी, बिन्दु कुमारी, भीम तुरी के साथ सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे सभी में हर्ष का माहौल था।

28
6301 views