logo

चार पहिया वाहन और बाईक से आमने-सामने टक्कर से बाईक चालक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता मुन्नू तिवारी का रिपोर्ट:-

शाम 7 बजे चार पहिया वाहन ने एक बाईक सवार को टक्कर मारी जिससे बाईक चालक को गम्भीर रूप से चोंट आई है जिसे देखकर चार पहिया वाहन ने गाड़ी लेकर वहां से भागने में कामयाब हो गया।
बाईक नम्बर:- GJ05 LD 0768 मोबाईल नम्बर:- 8511556935 बाईक मालिक अजीत सिंह बिलोस मोटा बोरसरा वाला जिस्वोपिंग के सामने थान किंम चौकड़ी गुजरात के सूरत जिले के किम गांव का तालुका ओलपाड़ है ।
किम का पिन कोड 394110 है।
थाना अध्यक्ष श्री मान महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि वे घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का जांच कर लें

104
7153 views