logo

पिनाहट बसई अरेला पुलिस का सराहनीय कार्य

सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

पूर्व में मानिकपूरा पर हुई सड़क दुर्घटना में सूचना के मात्र दो मिनट में मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को पहुंचाया था अस्पताल

ट्रक से तीन बाइक सवारों को कुचलने के मामले में बसई अरेला थानाध्यक्ष ने दस किलोमीटर तक ट्रक का पीछा कर पकड़ा था।

बसई अरेला थानाध्यक्ष घायलों के लिए नहीं करते एम्बुलेंस का इंतजार।

पुलिस की गाड़ी से पहुंचाते हैं अस्पताल

बसई अरेला की इस सराहनीय पहल बनी लोगों में चर्चा का बिषय

गजोरा पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक को एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर अपनी सरकारी पुलिस गाड़ी में पहुंचाया अस्पताल।

7
4359 views