logo

श्री राधा कृष्ण मन्दिर पर नन्दी की मूर्ति स्थापित कराई

संजय शर्मा/संवाददाता
बिजनौर। फाल्गुन मास के प्रारंभ होने पर श्री राधा कृष्ण मन्दिर में भगवान शिव की सवारी नन्दी की मूर्ति की स्थापित की गई। पंडित जी ने मंत्रोच्चार व हवन के साथ मूर्ति की स्थापना कराई। पूजन वार्ड-13 की सभासद श्रीमती तरूणा देवी व उनके पति ने कराया।
समीपवर्ती रामपुर बकली में श्री राधा कृष्ण मन्दिर पर भगवान नन्दी की मूर्ति स्थापित की गई। प्रातः हवन-पूजन हुआ। सभासद पति व अनेक लोगों ने आहूति देकर हवन को संपन्न कराया। इस अवसर पर हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। मुख्य यजमान राहुल कुमार ने बताया कि मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर संगमरमर से बनी नन्दी की मूर्ति लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी। मूर्ति को सभी के सहयोग ये हरिद्वार से बनवाया गया है। इस अवसर पर कैलाश चन्द, अमरदीप, अनिकेत, अभिषेक, राजीव ठाकुर, यशपाल ठाकुर, अमित, पप्पू आदि मौजूद थे। मन्दिर परिसर में महिलाएं भगवान शिव के भजन गा रही थीं।

51
2065 views