logo

प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जयंती पर 10 मार्च से बहुआयामी दल शुरू कर रही है अपना सदस्यता अभियान..



शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने वाली एकमात्र बहुआयामी राजनीतिक दल पार्टी 10 मार्च स्थापना दिवस भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शहरों में अपना (लखीमपुर खीरी और लखनऊ) निशुल्क सदस्यता अभियान शुरू कर रही है जिसके तहत पार्टी किसी भी स्नातक साथी को पार्टी में कोई विशेष पदाधिकार जिम्मेवारी देने का वादा कर रही है पार्टी के अध्यक्ष डॉ के एम आमिश जी का कहना है कि वर्तमान सरकार हमारे ज्ञापनों, आवेदन, पत्रों को डस्टबिन कूड़े कचरे का घर बना दे रही है किसी भी ज्ञापन पर कोई भी सरकार की जवाब देही नहीं है ऐसे में बहुआयामी पार्टी (बीएपी) शिक्षा के स्तर को प्रयोगात्मक कराने के व वैज्ञानिक कार्यों में राजनीतिक दखलबाजी रोकने के लिए शिक्षा के बाजारीकारण पर वैज्ञानिक तरीके से समस्या के समाधान निकालने के लिए जमीन पर कार्य कर रही है ।

जिसके लिए पार्टी ने विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ तथा शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की सहमति से निशुल्क सदस्यता अभियान शुरू कर रही है पार्टी युवाओं से युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए सामाजिक अपील करती है कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश को एक नए राजनीतिक दल विकल्प की आवश्यकता है जो की बहुआयामी दल भविष्य में हो एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

11
6509 views