किऊल-जमालपुर के बीच आज छह घंटे का मेगा ब्लाक, 11 पैसेंजर रद, कई का बदला गया मार्ग
किऊल-जमालपुर के बीच आज छह घंटे का मेगा ब्लाक, 11 पैसेंजर रद, कई का बदला गया मार्ग
दो मार्च को किऊल- जमालपुर के बीच छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया है। मेगा ब्लाक आज सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। ऐसे में छह घंटे भी तक अप और डाउन मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रैन का समय बदल कर चलाने का निर्णय लिया है। मेगा ब्लाक में जमालपुर जंक्शन पर पर अंग्रेजो के जमाने में निर्मित रेलवे के दो फुट ओवरब्रिज को धराशायी किया जाएगा।
साथ ही अभयपुर स्टेशन पर एफओबी का गार्डर चढ़ाया जाएगा। वहीं, अभयपुर-मसूदन और कजरा-उरैन स्टेशन के बीच एलसी गेट पर सीमेंट गार्डर लगाने का काम होगा
#Rail #Kiuljamalpur #Block #Viral #LakhisaraiFirst #LakhisaraiNow #Indianrailways #Rpf #Kiul