logo

नवयुवक मित्र मण्डल रावटी द्वारा किया गया महा रक्तदान शिविर का आयोजन

संवाददाता रावटी
*नव युवक मित्र मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया*
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर
*रक्त दान है सबसे ऊंचा इसके जैसा दान है न दूजा* को नवयुवक मित्र मंडल रावटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर साकार किया i
रक्त दान शिविर
डॉक्टर एम. एस . सागर
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम व डॉक्टर हिमांशु राव खंड चिकित्सा अधिकारी बाजना के मार्गदर्शन व डॉक्टर रजत सिंगारे प्रभारी मेडिकल ऑफिसर रावटी कि उपस्थिति मै रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ,रक्त दान शिविर मै दशरथ कुमार देवड़ा शिक्षक द्वारा 8 वीं बार रक्तदान कर पहले रक्तदाता के रूप मै शिविर की शुरुआत की गई i
मांगीलाल बोरिया व दुर्गा बोरिया दंपति द्वारा भी रक्तदान किया गया i
अजीत मेहता शिक्षक द्वारा 50 वी बार,ईश्वर भूरिया सचिव मरगुल 37,
नरेंद्र चारेल सरपंच मौलवा 11
अनिल गरवाल सरपंच भगासेलोत9,
लालचंद्र भाभर 9,आजाद गहलोत ,गोपाल बोरिया,ईश्वर गुर्जर,सुभाष जाट, नीलेश माली ,विनायक टांक,दर्शन यादव,मनोहर बावलिया ,मुकेश परमार द्वारा रक्त दान किया गया i
शिविर मै कुल ---- रक्तदाता द्वारा रक्त दान किया गया i
ब्लड बैंक टीम से कमलेश यादव,
श्री मति मीनाक्षी शर्मा, योगेंद्र टटावत नीतीराज सिंह डोडिया, सुरपाल चारेल, गोवर्धन बघेल, यशवंत परमार,
संस्था रावटी से कविता निगम,
यशोदा गरवाल,हेमकुंवर परमार,
गोपाल दाधीच ,पुष्कर पाटीदार,
ओमप्रकाश पाटीदार, विनोद गहलोत, मांगीलाल चारेल, पंकज गामड़, अनीता धारू, सागर गामड़ व नवयुवक मित्र मंडल से मनीष गांधी, लोकेश मेहता, पीयूष गांधी, अंकित गांधी, सुरेंद्र कटारिया, सोहेल कटारिया, शेलू मेहता, लोकेश कटारिया, अर्पित चतर, गोल्डी गांधी, तुषार राठौर, सिद्धू कटारिया, कमल लबाना, शिवम् लखेरा का सहयोग रहा

7
3025 views