छत्तीसगढ़ जिला - जांजगीर चाम्पा के ग्राम पंचायत देवरानी के ग्रामीण अभी भी जल जीवन मिशन योजना से वंचित... ✍️
जनपद पंचायत बम्हनिडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरानी के ग्रामीण अभी भी इस आस पर है कि कब उनके घर में नल जल योजना के पानी आएगा पानी टंकी झामता 80 कि. ही.और ऊचाई 12 मीटर बन कर तयार है लेकिन हर घर नल लगाने का कार्य 02 जुलाई 2022 में शुरू हुआ था जो 01 मार्च 2025 तक जल जीवन मिशन का पानी नहीं मिला ग्रामीणों को आखिर जिम्मेदार कौन ठिकादार कि जिला प्रशासन या फिर सरकार जो अभी तक पूरा नहीं करा पाय