logo

चार दिन बाद होने था रिटायर तहसीलदार निलंबित महिला कर्मी को भेजे अश्लील मैसेज का आरोप



4 दिन बाद था रिटायरमेंट, एएओ के पद पर था
हनुमानगढ़।
महिला कर्मचारी को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप में हनुमानगढ़ जिले के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी वर्तमान में चूरू जिले के भानीपुरा में तहसीलदार तेजपाल पण्डा को निलंबित कर दिया गया। खास बात है कि निलंबन रिटायरमेंट के 4 दिन पहले किया गया।
जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि तेजपाल पंडा का मूल पद हनुमानगढ़ जिले में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में था, लेकिन उसे चूरू जिले के भानीपुरा में कार्य व्यवस्था के तहत तहसीलदार लगाया गया था। चूरू कलेक्टर ने एक शिकायत की जांच में पाया कि तेजपाल पण्डा ने एक महिला
को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कर परेशान किया।समिति ने इस घटना की जांच में तेजपाल पंडा को दोषी ठहराया गया। उपनिबंधक (जांच) राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर की ओर से प्रेषित जांच रिपोर्ट के आधार पर तेजपाल पण्डा को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में मुख्यालय एसडीएम कार्यालय हनुमानगढ़ रहेगा। निलंबित करने के साथ ही पंडा को 16 सीसी की चार्जशीट भी दी गई है। कलेक्टर कानाराम ने बताया कि चूरू कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए नायब तहसीलदार अनिल कुमार मीणा को अग्रिम आदेशों तक भानीपुरा तहसीलदार के पद पर लगाया है।

117
13052 views