2 महीने का वेतन न मिलने के कारण बिजली विभाग मे ए टी पी संचालन करने वाले आप्रेटरो का 05/03/2025 से काम बन्द का एलान
दो महीने से वेतन के लिए भटक रहे ए टी पी आपरेटर अब काम बन्द का एलान कर चुके है, आपको बता दे की सभी आपरेटर फ्लुएंट ग्रिड लिमिटेड नामक कंपनी जिसे CSPDCL के द्वारा बिजली बिल भुगतान संग्रहन का कार्य भार सौपा गया है , जिसमे सभी कर्मचारी आपरेटर के पद पर कार्य रत है , कर्मचारियो का कहना है की जब से कंपनी को ठेका मिला है तब से वेतन सही समय मे नही दिया जा रहा है, और विगत 2 महीने से ( जनवरी और फरवरी) वेतन अभी तक कर्म चरियो को नही मिला है जिसके चलते 05/03/2025 से ए टी पी संचालन बन्द करने का निर्णय लिया गया है!