logo

नगर परिषद की खुली पोल

हवा सहन नहीं कर पाए, नगर परिषद द्वारा लगाए गए एलईडी लाइट खंभे

बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा नगर के मुख्य जगह पर लगाए एलइडी लाइट्स खंभे  हवा का झोंका सहन भी नहीं कर पाए नजारा बनखेड़ी की  बायपास रोड पर देखा गया, महज  10 दिन पूर्व नगर परिषद द्वारा लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक्स एलईडी लाइट के पोल जो कि  हवा बारिश में धराशाही हो गए वह तो अच्छा हुआ कि यह सब रात में हुआ अगर दिन में होता तो किसी अनहोनी को नकारा नहीं जा सकता था यह कार्य विधिवत देख देख ना होने के कारण यह परिणाम है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासकीय राशि का किस प्रकार दुरुपयोग जमकर को रहा है।

210
14911 views