
खेलों और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने की तरफ विशेष ध्यान दे रही भगवंत मान सरकार : हरजी मान
| पलाही में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में हुए शामिल |
फगवाड़ा 3 मार्च ( ) श्री गुरु हर राय साहिब फुटबाल अकादमी द्वारा प्रवासी भारतीयों एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से करवाए जा रहे माघी फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजी मान, सीनियर नेता दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड के अलावा एस.पी. फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी सहित अन्य गणमान्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। गणमान्यों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। हरजी मान ने कहा कि पंजाब सरकार के ईमानदार प्रयासों की बदौलत पंजाब के युवा अब किसी भी खेल में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने सभी युवाओं से नशीले पदार्थों का पूर्णत: त्याग करने तथा खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही आयोजकों के इस प्रयास की भरपूर सराहना भी की। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में पलाही के अलावा मेहटियाना, मानक, भुलाराई, अकालगढ़, बघाना, खुर्रमपुर, सलेमपुर व साहनी आदि गांवों की टीमें भाग ले रही हैं। आयोजकों द्वारा हरजी मान और दलजीत राजू को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजय बसंत नगर, दीपक शर्मा, गुरमीत पलाही, रवि पाल, सुरजन सल्ल, रविंदर सिंह सग्गू, पीटर कुमार, सन्नी चंद्र, गुरचरण सिंह, मदन लाल, जोगिंदर लाल, जसवीर सिंह बसरा, लखविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।