मुरादाबाद में सिपाही ने की आत्महत्या, पीएसी आईजी के आवास पर ड्यूटी में था तैनात
मुरादाबाद में सिपाही ने की आत्महत्या, पीएसी आईजी के आवास पर ड्यूटी में था तैनात
आईजी पीएसी के आवास पर सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सिपाही शिवम कुमार ने रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह संतरी के रूप में तैनात थे। सिपाही की आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। अब तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला सिपाही शिवम मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। वह 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इन दिनों उसकी ड्यूटी आईजी पीएसी के आवास पर चल रही थी।
नरोत्तम सिंह जिला ब्यूरो चीफ मुरादाबाद