
मुरादाबाद मुठभेड़: महिला दुकानदार से लूट करने वाले दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार
मुरादाबाद। महिला दुकानदार से सोने की चेन लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, छह कारतूस, लूटी गई सोने की चेन, 4880 रुपये नकद और मोबाइल बरामद किया।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
सोमवार को मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला दुकानदार से सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने जब उनकी तलाश शुरू की, तो मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि आरोपी पोस्टमार्टम हाउस के पास देखे गए हैं। पुलिस टीम ने जब उनकी बाइक को रोकने की कोशिश की, तो वे कच्चे रास्ते पर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए और गिर पड़े।
पुलिस ने क्या बरामद किया?
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान तुषार यादव (निवासी मथाना, छजलैट) और आशु यादव (निवासी कद्राबाद, बिजनौर) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से:
दो तमंचे और छह कारतूस
लूटी गई सोने की चेन
4880 रुपये नकद
मोबाइल फोन बरामद किया।
तुषार पर पहले भी दर्ज हैं मामले
एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना के मुताबिक, तुषार यादव पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2022 में वह हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।
एसपी सिटी ने जाना घायलों का हाल
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए गए।
अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी सिटी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच भी की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनका कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।
मुरादाबाद