आष्टा से धर्मेन्द्र खेलवाल की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग न्यूज़* *आष्टा मंडी से गायब होता किसान!* मंडी की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं और व्यापारियों की मनमानी से परेशान किसान अब अन्य मंडियों की ओर रुख कर रहे हैं। फसल के सही दाम न मिलने, सुविधाओं की कमी और बिचौलियों के बढ़ते दखल से किसान नाराज हैं। अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो मंडी पर बड़ा संकट आ सकता है!