logo

बूंदी लाखेरी के ग्राम पंचायत खरायता मैं फार्मर रजिस्ट्रीकरण का कैंप का आयोजन हुआ

बूंदी जिले के लाखेरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खरायता में फार्मर रजिस्ट्रीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा कैंपों के आयोजन के तहत किसानों को किसान सम्मन निधि में केवाईसी वी रजिस्ट्रीकरण का कार्य संपन्न हुआ जिसमें पटवारी देवलाल गुर्जर वह अन्य साथी पटवारी व उच्च स्तरीय कर्मचारियों के सानिध्य में किसान की फार्मर आईडी का कार्य संपन्न हुआ

104
9187 views