logo

सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद जी ने कलेक्टर से कोरोना को लेकर जिले के हालात पर की चर्चा

सीकर। कल सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने रविवार को जिला कलेक्टर यज्ञमित्र देव सिंह से मुलाकात कर कोरोना के हालत पर जिले की वर्तमान स्थिति की चर्चा की।

सांसद स्वामी सुमेधानंद ने जिले में लाॅकडाउन सख्ती से लागू करवाने के साथ-साथ जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, ‘कोरोनावायरस से निपटने की जंग में उनके समेत सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के साथ हैं। यदि जिला प्रशासन इस मुहिम में उनकी कोई सहायता चाहता है, तो वे उसके लिए तैयार हैं। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा चौधरी भी मौजूद रहीं।

144
19959 views