logo

जिला कलेक्टर ने किया कृषि मेला स्थल का निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश *कंवर ग्रेवाल और ख्याली सहारण सहित स्थानीय कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां


जिला कलेक्टर ने किया कृषि मेला स्थल का निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

*कंवर ग्रेवाल और ख्याली सहारण सहित स्थानीय कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां*

*8 से 11 मार्च को राज सखी मेला, लोक कलाओं और संस्कृति का नारी शक्ति उत्सव*

हनुमानगढ़, 5 मार्च। जिले में 8 से 10 मार्च तक आयोजित होने वाले कृषि महोत्सव 2025, उन्नत कृषि तकनीकी मेले को लेकर जिला कलेक्टर श्री काना राम ने मेला स्थल एसकेडी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को समय पर तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोरतलब है कि मेले में 250 से अधिक स्टार्टअप, लाइव डेमोंस्ट्रेशन की स्टॉल लगेगी। समृद्ध किसान - विकसित राजस्थान की थीम पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन हनुमानगढ़ जंक्शन में सूरतगढ़ रोड़ पर स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप किसान मेले का आयोजन जिले में ही किया जा रहा हैं, ताकि किसान भाइयों को अधिक लाभ मिल सके और वे अपनी आजीविका को सशक्त बना सकें। मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, आदान प्रबंधन, रखरखाव, एवं कृषक कल्याण योजना की जानकारी एक ही स्थान पर प्रदान करना है, ताकि किसान नवीन तकनीकों को अपनाकर कृषि में नवाचार कर सकें। उन्होंने जिले के सभी किसान भाइयों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में भाग लें और इसका पूरा लाभ उठाएं।

*श्री कवर ग्रेवाल, श्री ख्याली सहारण देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां*

मेले में 8 मार्च को उद्घाटन के अवसर पर पंजाबी सूफी कलाकार श्री कंवर ग्रेवाल प्रस्तुति देंगे। वहीं 9 मार्च को हास्य कलाकार श्री ख्याली सहारण, प्लेबैक कलाकार सुश्री श्रेया पालीवाल, म्यूजिकल बैंड, राजस्थानी हरयाणवी एवं पंजाबी कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां, चंग धमाल पार्टी की प्रस्तुतियां रहेगी। 10 मार्च को समापन समारोह होगा, जिसमें कृषकों, पशुपालकों, स्टॉल आयोजकों, राज सखी के खरीददारों को सम्मानित किया जाएगा।

*8 से 11 मार्च को राज सखी मेला, लोक कलाओं और संस्कृति का नारी शक्ति उत्सव*

जिले में 8 से 11 मार्च को राज सखी मेले 2025 का आयोजन एसकेडी विश्वविद्यालय में किया जाएगा। प्रदेश के कोने-कोने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित अनूठे उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी, विक्रय के लिए स्टॉल का आयोजन किया जाएगा। राजीविका परियोजना निदेशक श्री वैभव अरोड़ा ने बताया कि राजीविका द्वारा प्रदेश की अद्भुत कलाओं और संस्कृति से आमजन को रूबरू करवाने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है।

0
3153 views