logo

नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदो को आज कलेक्टर दिलायेगे शपथ विधानसभा अध्यक्ष एवं सांसद के आतिथ्य में आडिटोरियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह



राजनांदगांव । नगर निगम राजनांदगांव के नव निर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव सहित नव निर्वाचित पार्षदों को जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में कल 8 मार्च 2025 को आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष माननीय डाॅ. रमन सिंह जी एवं सांसद माननीय संतोष पाण्डे जी के आतिथ्य में शपथ दिलायेगे।
शपथ कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर निगम राजनांदगांव के लिये महापौर तथा पार्षदों के निर्वाचन उपरांत 15 फरवरी 2025 को घोषित परिणाम अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में 24 फरवरी 2025 को नव निर्वाचित महापौर एवं 51 वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों का नाम अधिसूचित किया गया। जिसके उपरांत नियमानुसार महापौर एवं पार्षदों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल नगर निगम द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में कल दिनांक 8 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे नवनिर्वाचित महापौर सहित पार्षदों को शपथ दिलायेगे।
शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ के विधानसभा अध्यक्ष माननीय डाॅ. रमन सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री संतोष पाण्डे जी करेगे। आयुक्त ने नव निर्वाचित महापौर एवं नव निर्वाचित पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में प्रातः 9ः30 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में उपस्थिति की अपील की है।

1
960 views