logo

सूरौठ सरपंच ने व्यक्त किया गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार-

 भरतपुर। भरतपुर  संभाग की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सूरौठ की सरपंच साहिबा श्रीमती पिंकेश शर्मा ने श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत का आभार व्यक्त कराते हुए कहा कि

 मै ग्राम पंचायत  सूरौठ जिला करौली की सरपंच होने के नाते मेरी समस्त ग्राम पंचायत सूरौठ की देव तुल्य जनता जनार्दन की ओर से यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत का कोटि कोटि अभिनन्दन करती हूं । जिन्होंन केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना  ।। हर घर तक नल ।। योजना के तहत 6 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की जिससे मेरे ग्राम की समस्त जनता को आने वाले समय में जल के अभाव से निजात मिल सकेगी, मै एक बार फिर से बहुत बहुत आभार व्यक्त करती हूं, ऐसे यशश्वी प्रधान सेवक का ।। सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास ।। 

251
19079 views