logo

गिफ्ट डीड से हिन्दू उत्तराधिकार कानून 2005 की उड रही है धज्जियाँ

2005 मे हिन्दू उत्तराधिकारी कानून के तहत बेटे बेटियाँ को पैतृक संपत्ति मे बराबर का हिस्सेदार बनाया था लेकिन अब उसका भी तोड निकाल लिया बेटियों की शादी हो जाने के बाद माँ बाप बेटो के पास रहते हैं जिसका फायदा बेटे उठाते हैं सरकारी योजना किसान क्रेडिट कार्ड जमीन पर रहनामा पिता के जीते जी ही वो जमीन जायदाद का गिफ्ट डीड (दानपत्र) करवा रहे हैं जिसमें सरकारी अफसर भी रिश्वत ले कर काम आसानी से कर देते हैं कई मामले तो ऐसे देखने मे आये हैं पिता की शारीरिक मानसिक स्थिति ठीक नही होने पर भी गिफ्ट डीड करवा लिया जिसमे एक सरकारी अफसर (रजिस्टार) को देखने से ही पता चल जाता है कि ये व्यक्ति बिमार है इससे आगे चल कर बहिन भाई मे पैतृक संपत्ति को लेकर आपसी विवाद बढ कर कोर्ट में पहुंच जाता है इस पर केन्द्र सरकार ओर राज्य सरकार को पैतृक संपत्ति का दान पत्र करने से संबंधित कदम उठाने चाहिए

156
16225 views