उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा वेबिनार का आयोजन कल
उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा वेबिनार का आयोजन 15 मार्च 2021 को दोपहर 02.00 बजे से किया जाना है।
कृषि विज्ञान केंन्द्रों को निम्न लिंक के माध्यम से वेबिनार में सम्मिलित होना है।
https://bharatvc.nic.in/viewer/7771557519
Conference ID: 7771557519
Password : 303765
निम्नलिखित यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से वेबीनार का प्रसारण भी किया जायेगा:- https://youtu.be/AVXCKRTetjE
उपरोक्त/ यू-ट्यूब लिंक का वाट्सएप एवं सोशल मेडिया के माध्याम से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कृषकों एवं आम उपभोक्ताओं को वेबिनार से जोड़ा जाए ।