logo

दिव्यांग पर जानलेवा हमला, थाने में शिकायत फिर भी कोई कार्यवाही नहीं, पीड़ित ने लगाई उच्च अधिकारियों से गुहार,

उतराव थाना क्षेत्र के महुआकोठी गांव में एक दिव्यांग की दबंगों ने पिटाई कर दी। वही दिव्यांग स्थानीय थाने पर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। प्रशासन के रवैया से दिव्यांग ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। महुवाकोठी थाना उतराव निवासी मुहम्मद अहमद जो एक पैर से दिव्यांग है। वही गांव में ही रंजिश चल रही है। आरोप है कि 5 मार्च को दबंगों द्वारा मुहम्मद अहमद की जमकर पिटाई कर दी। वही इस कदर दबंगों ने पीटा की प्रार्थी ने बयान कि वह बेहोश पड़ा रहा। इस संबंध में जब पीड़ित ने स्थानी थाने में लिखित रूप से तहरीर दी तो पुलिस कार्रवाई के बजाय खानापूर्ति की। वही पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस से नाराज दिव्यांग ने उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। वहीं इस संबंध में दूसरे पक्ष से वार्ता में बताया कि लगाया गया आरोप निराधार है किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटित हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष उतराव का कहना है कि जांच मामले की कराई गई मामले में इस प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई यदि जांच में पाया गया तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। फिर हाल दिव्यांग पीड़ित ने बताया कि मारपीट में उसके हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है तथा सर समेत शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटे आई हैं।

1
750 views