logo

नानपारा में अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी

नानपारा (बहराइच)। नगर में अतिक्रमण की समस्या के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

नगर नानपारा के बीचों बीच कवाबची गली में दुकानदार अपनी दुकान के बाहर समान निकाल कर रख देते हैं। इस कारण  से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।   मोहल्ला तोपखाना ,मोहल्ला किला, मीरयासी टोले, के लोगों को निकल ने में बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पढ़ता आय दिन कल आप की गली में सुबह के टाइम में गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है इस कारण लोगों का निकलना मुहाल हो जाता है। 

 आए दिन का की गली में सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक दुकानों के आगे मोटरसाइकिल और साइकिल और रिक्शा आगे खड़ा कर दिया जाता है जिससे रास्ता बंद हो जाता है। बाकी मोहल्ले वालों का कहना है अगर जल्दी में मरीज लेकर जाना हो तो वफा की गली में ही जाम की वजह से और ज्यादा बीमार हो जाता है कई बार कार वालों से और दुकानदार के बीच में गाली गलौज भी हो चुका है 

इस मामले में नानपारा आदर्श नगर पालिका की लापरवाही सामने आती है ।अगर नगर पालिका चाहे अपनी दुकान के आगे सामान लगाने से रोका जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि इस मामले को नानपारा आदर्श नगर पालिका जल्द से जल्द निस्तारण कराये तथा दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाए। अन्यथा मोहल्ले वासी नगर पालिका के खिलाफ धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

129
14750 views
1 comment  
3 shares