logo

बहदुरी बाजार के शिव मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा मे पहुचे फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी


महाराजगंज / कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार काली मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरान्त फरेंदा के लोक प्रिय विधायक वीरेंद्र चौधरी पहुंचकर भगवान शिवशंकर जी का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किए फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने आर्थिक सहयोग किये और मन्दिर के साधू- संतो के रहने के लिए धर्मशाला बनवाने,और मन्दिर का बाउंड्रीवाल बनवाने व बाजार मे लाइट लगवाने का आश्वाशन दिए |

इस अवसर पर........
ग्राम प्रधान बहदुरी बाजार समसुज्जोहा खान,वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्साफ अली, पूर्व प्रधान गोपालपुर सम्सतबरेज़ उर्फ सज्जू, पूर्व प्रधान कवलपुर तौफ़ीक अहमद, युवा समाज सेवी (सेठ),विश्रामपुर प्रधान मोहम्मद शमी, राजकुमार यादव, सोनू,इरफ़ान,इस्तियाक,तसऊवर,सुनील कुमार,अब्बास अली, सोनू निषाद,शैलेश यादव,आदि लोग मौजूद रहे |

सेठ

79
379 views