logo

मुरैना: थाना पोरसा में गुमशुदा युवक की तलाश में पुलिस

मुरैना जिले के थाना पोरसा में एक 18 वर्षीय युवक शिवकुमार कुशवाह के गुम होने की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना 16 फरवरी 2025 की शाम को हुई, जब शिवकुमार अपने बड़े भाई के साथ बुधारा बस स्टैंड पर था। उसके बाद वह अचानक लापता हो गया और अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

गुमशुदा युवक की पहचान:

नाम: शिवकुमार पुत्र मुन्नालाल

आयु: 18 वर्ष

ग्राम: बुधारा, थाना पोरसा, जिला मुरैना

विवरण: शिवकुमार का कद करीब 5 फीट है, वह सांवले रंग का और शरीर से इकहरा है। वह नीले रंग की जैकेट और मटमैली पजामी पहने हुए था। साथ ही उसके बाएं कंधे पर चोट का निशान भी है।


शिवकुमार के बड़े भाई ने थाना पोरसा में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह और शिवकुमार बस स्टैंड पर थे, तभी वह पेशाब करने के लिए गए और लौटे तो शिवकुमार गायब हो चुका था। परिवार और रिश्तेदारों ने शिवकुमार की तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस प्रशासन ने की अपील:
थाना प्रभारी पोरसा ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को शिवकुमार के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह तुरंत थाना पोरसा या निम्नलिखित नंबरों पर सूचना दें:

थाना पोरसा: 7049115308

पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम मुरैना: 7049101040

जांचकर्ता प्र.आर. 690: 8871272840


पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की तलाश के लिए के जांच की जा रही है।

कृपया किसी भी जानकारी के लिए संबंधित नंबरों पर संपर्क करें और पुलिस की मदद करें।

16
479 views
  
1 shares