
मुखिया के ससुर की दबंगई के खिलाफ माले की जनअदालत*
बिहार। नालंदा जिला के तेतरावाँ पंचायत (बिहार शरीफ ग्रामीण) के मुखिया कविता देवी के ससुर जवाहर राउत की दबंगई और अपराधिक कृत्य के खिलाफ तेतरावाँ गढ़पर भाकपा माले की जन अदालत लगाई गई। जन अदालत के लिए जूरी के रूप में तेतरावाँ के हाईस्कूल के रिटायर्ड शिक्षक श्री भारतेश्वर प्रसाद यादव, मिडिल स्कूल के रिटायर्ड हेडमास्टर श्री ईश्वर प्रसाद, माले के जिला कमीटि सदस्य और ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, इंसाफमंच के जिला सचिव सरफराज अहमद खान अधिवक्ता एवं ऐपवा नेत्री सरोज देवी पाँच सदस्यीय जजों की टीम थी । अध्यक्षता और संचालन सीपीआई के जिला कमीटि सदस्य संजय कुमार कुशवाहा ने किया । भाकपा माले के बिहारशरीफ ग्रामीण के प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि न्यायपूर्ण तेतरावाँ बनाने के लिए संघर्ष को तेज किया जाएगा । आगे कहा कि किसी भी सूरत में किसी का दबंगई बर्दास्त नहीं किया जाएगा । अपराध करने वालों को सजा दिलाकर मानेंगे । हर अन्याय के खिलाफ भाकपा माले की ओर से संघर्ष किया जाएगा। पुलिस को हकीकत देखकर काम करना होगा। इस जन अदालत में बात रखने वाले थे - देवेन्द्र पासवान एवं राजनन्दन राउत ब्रांच सचिव तेतरावां पीड़िता सरोज देवी, मुन्ना राम, सामाजिक कार्यकर्ता जाहिद अंसारी, पाल बिहारी लाल - अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव, अनिल पटेल अधिवक्ता एवं माले नेता, बाढ़न पासवान, बृजकिशोर प्रसाद -किसान नेता, अजय मांझी, ओमप्रकाश कुमार एवं ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे।