logo

अयोध्या शादी की खुशिया बदली मातम में दूल्हा दुल्हन की सुहागरात पर मौत

सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत; कमरे में मिले दोनों के शव, अयोध्या में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
अयोध्या: श्रीराम की नगरी अयोध्या में एक अजब घटना सामने आई है. कैंट के सहादतगंज के एक युवक प्रदीप की शुक्रवार को शादी थी. शनिवार को वह दुल्हन शिवानी को विदा कराकर घर पहुंचा था. शादी की पहली रात दोनों पति-पत्नी कमरे थे. लेकिन, सुबह दोनों मृत अवस्था में मिले.
शिवानी का शव बेड पर और प्रदीप की बॉड़ी पंखे के हुक से लटक रही थी. आखिर रात में ऐसा क्या हुआ कि दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला अयोध्या जनपद के थाना कैंट के सहादतगंज का है.

सुबह होने पर परिवार के लोग कमरे के बाहर से आवाज दे रहे थे. काफी देर तक कोई रिप्लाई नहीं आने पर परिवार के लोग खिड़की से कमरे में घुसे तो दोनों का शव देखा. इस पर पुलिस को जानकारी दी गई.दूल्हे प्रदीप के बड़े भाई दीपक कुमार ने बताया कि सब अच्छे से कार्य संपादित करने के बाद घर आए हुए थे. दोनों लोग परिवार के साथ बैठकर खाना भी खाए थे. लेकिन, रात में क्या हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है. सुबह उठने के बाद हम सब्जी लाने के लिए मंडी चले गए थे, वहीं पर घटना की जानकारी मिली. जब हम यहां पहुंचे तो कमरे में दोनों पड़े हुए थे.
एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था. ऐसे में कोई बाहर से नहीं गया. घटना आत्महत्या की लग रही है. लेकिन, स्पष्ट रूप से कुछ भी जांच के बाद ही कहा जा सकता है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.
घटना की जांच की जा रही है. सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि बहुत ही दर्दनाक घटना है. पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा है. आज उनके घर पर रिसेप्शन है. कल ही शादी से विदा होकर बेटी घर आई थी. परिवार की पूरी मदद की जाएगी.

114
4838 views