logo

भारतीय जनाधार पार्टी का रुझान जारी,बड़ी संख्या में दिलाई गई सदस्यता

बरेली । भारतीय जनाधार पार्टी की बैठक सदस्यता अभियान के तहत रविन्द्र नगर गली न. 9 बदायूं रोड बरेली पर सम्पन्न हुई ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया ।


इसमे महिला जिलाध्यक्ष बरेली निशा कश्यप जी द्वारा प्रियंका यादव जी को महानगर अध्यक्ष , निशा कश्यप जी को जिला उपाध्यक्ष , नीलम श्रीवास्तव जी को जिला सचिव , कनिका श्रीवास्तव जी को जिला सचिव , शिखा भारती जी को जिला सह मीडिया प्रभारी तथा गीता शर्मा  , काजल चौहान , निधि मौर्य , सोनाली ठाकुर , एड० रानी जी को सदस्यता दिलाई गई ।

जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा जी द्वारा विशाल सैनी जी को जिला उपाध्यक्ष , हरीश चंद्र जी को जिला सचिव , विक्की कश्यप जी को जिला मीडिया प्रभारी , अंकित सक्सेना , जी आदि लोगो को सदस्यता दिलाई गई ।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव एड० बाबू जी , राष्ट्रीय सचिव अमन सक्सेना जी , प्रदेशाध्यक्ष उ०प्र० सचिन कन्नौजिया जी , प्रदेश सचिव डॉ० कृष्ण कुमार शर्मा , आदि पदाधिकारी लोग उपस्थित रहें ।

132
14775 views
  
6 shares