13 मार्च 2025 होलिका दहन के दिन बदल सकते हैं अपनी किस्मत
होलिका दहन के दिन एक बड़ा प्रयोग आपको करना है। एक मिट्टी का छोटा घड़ा लेना है।इसमें शुद्ध जल भरकर उसमें हल्दी की पांच गांठ डालना है। इस घड़े को मिट्टी के ढक्कन से बंद करके किसी सुनसान जगह पर रख आना है। जिस जगह घड़ा रखें उसके चारों ओर पिसी हल्दी पाउडर से गोला खींच देना है। इसके बाद अपने घर आ जाएं।यह टोटका घर से सारी गरीबी दूर कर देगा।---------------------------------------------विवाह के लिए उपाय---------------------------जिन युवक-युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है, कोई बाधा आ रही है वे वे होली के दिन 13 मार्च को प्रात: स्नानादि से निवृत होकर पीले रंग के वस्त्र पहनें मस्तक पर हल्दी का तिलक करें और हल्दी मिश्रित जल सूर्यदेव को अर्पित करें।इसके बाद शिवजी का श्रृंगार पीले पुष्पों से करें उन्हें 21 बेल पत्र अर्पित करें और सफेद आंकड़े के 11 पुष्प अर्पित करें। इस प्रयोग से विवाह का मार्ग शीघ्र प्रशस्त होगा।आचार्य डॉ अजय दीक्षित ज्योतिषाचार्य , तांत्रिकाचार्यमो.9559986789