logo

अवैध मछली मार्केट पर पीले पंजे का एक्शन

AIMA MEDIA नई दिल्ली.. शालीमार बाग रेलवे अन्डर पास के उपर रेलवे लाइन के साथ में काफी समय से अवैध मछली मार्केट पर पीले पंजे का जोर दार एक्शन दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली पुलिस को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ज्वाईंट एक्शन जे सी बी (पीले पंजे को लगा कर)पूरी अवैध मछली मार्केट को मटियामेट कर दिया निगम कर्मी से पुछने पर बिना नाम लिए बताया कि काफी समय से कम्पैल्ट आने पर आज यह कारवाई की गई है मार्केट का रेलवे लाइन के किनारे होने पर व रेलवे अन्डर पास से निकलने वाले खास कर दुपहिया वाहन चालकों को रात के समय मार्केट के कारण अराजक तत्वों का सक्रिय होने से किसी अनहोनी वारदातों को रोकने के लिए भी यह कारवाई जरूरी थी

58
7474 views