
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये जनजागरूकता जरूरी
दिनांक 06 मार्च 2025 को पटना जिला के बेलछी प्रखंड के बराह पंचायत अंतर्गत आलमबीघा में स्वास्थ्य सुविधा एवं टीकाकरण कार्यक्रम में सामुदायिक जागरूकता/सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ट्रांसेक्ट वॉक एवं सामाजिक मानचित्रण(Social Mapping) गतिविधि का आयोजन किया ।
ट्रांसेक्ट वॉक गतिविधि का आयोजन पंचायत में अवस्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र, बराह से आरम्भ डॉ. ऋतु कुमारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलछी,मो. अफरोज अनवर,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,बेलछी,नवकुंज कुमार,प्रखंड समन्यवयक,(पी.सी.आई.)सुनीता कुमारी,ए. एन. एम.,आशा कार्यकर्ता लालती देवी,रूबी कुमारी,रीता कुमारी,स्नेहलता कुमारी,आशा फैसिलिटेटर संचुला कुमारी,MRP विनती कुमारी,CNRP रुन्नी कुमारी,सीएफएम रेखा देवी एवं अन्य ग्रमीणों ने पैदल मार्च कर पूरे आलमबीघा गांव का परिभृमण करते हुये आंगनवाड़ी केंद्र होते हुये सामुदायिक भवन तक ट्रांसेक्ट वाक किया, जिसके दौरान प्रभारी चिकित्सा प्रभारी ने ग्रामीणों से बातचीत किया एवं उन्हें अपने बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया एवं अस्पताल में उपलब्ध अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे सुरक्षित प्रसव,परिवार नियोजन,कन्या उथान,प्रसव जांच आदि के बार में भी लोगों से चर्चा किया गया।
ट्रांसेक्ट वॉक के उपरांत सामुदायिक भवन में सभी सहभागियों के साथ मिलाकर डॉ. ऋतु मैडम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बेलछी,मो.अफरोज अनवर,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,नवकुंज कुमार, प्रखंड समन्यवयक(पी.सी.आई.),सुनीता कुमारी,ए. एन. एम.,उपस्थित आशा कार्यकर्ता,फैसिलिटेटर,MRP, CNRP, CM व ग्रामीणों के सहयोग से गांव का सामाजिक मानचित्रण किया गया एवं डॉ ऋतु मैडम के द्वारा टीकाकरण के महत्व,परिवार नियोजन की आवश्यकता एवं साधन एवं अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा किया गया।