
जनसुनवाई में स्वच्छता समिति के सभापति एवं वार्ड नं 14 के पार्षद नारायण मंडावलिया द्वारा एक आवेदन मुख्यमंत्री के नाम खाचरोद थाने में पुलिस बल बढ़ाने को दिया गया
खाचरोद - जनसुनवाई में स्वच्छता समिति के सभापति एवं वार्ड नं 14 के पार्षद नारायण मंडावलिया द्वारा एक आवेदन मुख्यमंत्री के नाम खाचरोद थाने में पुलिस बल बढ़ाने को दिया गया उसमें बताया गया कि आपके गृह जिले की खाचरोद शहर का क्षेत्रफल जो कि बड़े लेवल पर फैला हुआ है,जिसमें खाचरोद शहर के साथ लगभग 90 गांव आते है, उसके एवज में पुलिस बल थाना खाचरोद में बहुत कम पुलिस बल मौजूद है पुलिस थाना का क्षेत्रफल देखते हुए लगभग 100 पुलिस कर्मचारियों की अति आवश्यक है और अभी फिलहाल केवल खाचरोद थाने में 40 पुलिस कर्मचारी मौजूद है बड़ा क्षेत्रफल के साथ कम पुलिस बल होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है आए दिन चोरियां की घटना बढ़ती जा रही है नारायण मंडावलिया ने आगे बताया मैं जिस वार्ड से पार्षद हूं उस वार्ड क्रमांक 14 में कुछ दिनों के अंतराल में तीन चोरियां हो चुकी है व चोर आज दिनांक तक नहीं पकड़े गए है इसको देखकर आम जनता में दशहत का माहौल है अभी जो वार्ड नंबर 14 में तीन चोरियां हुई वह इस प्रकार है,
(1), दिनांक 6.10.2024 के शाम 8:00 बजे से 8:30 बजे के बीच अम्मार पिता मोहसिन अली नजमी के यहां लगभग तीन लाख की चोरी करते हुए ले गए,
(2)दिनांक 19/11/2024 को दो पहिया वाहन एचएफ डीलक्स गाड़ी नंबर 4726 रात्रि 1:00 से 4:00 के बीच चोरी हुई
(3), दिनांक 7.3.2025 शाम 6:30 से 7:15 के बीच लगभग 6 लाख की चोरी सुरैया पति हकीमुद्दीन के यहां से हुई,
जो आज दिनांक तक नहीं पकड़े गए,