logo

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्ट में हर्बल गुलाल क्रय किया

होली के त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे होली त्यौहार शांति व भाईचारे के साथ मनाए उन्होंने कहा कि कलेक्टर में स्व सहायता बहनों द्वारा हर्बल गुलाल की स्टॉल सजाई है अधिकारी और कर्मचारी गुलाल क्रय करे कलेक्टर ने स्टॉल पर पहुंचकर हर्बल गुलाल के 06 पैकेट क्रय किए उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव ने 07 पैकेट हर्बल गुलाल के क्रय किए जिसका ट्रांजैक्शन ऑनलाइन किया इस गुलाल में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं है त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है

0
147 views