logo

राष्ट्रीय बजरंग दल पंचकूला द्वारा निकाली जाएगी भव्य रामनवमी शोभा यात्रा – एडवोकेट गर्वेश राणा

दिनांक 10 मार्च को राष्ट्रीय बजरंग दल पंचकूला विभाग अध्यक्ष एडवोकेट गर्वेश राणा की अध्यक्षता में पंचकूला के सभी दल कमांडर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 6 अप्रैल को श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर पंचकूला में निकलने वाली भव्य रामनवमी शोभा यात्रा के लिए विचार विमर्श किया गया। एडवोकेट गर्वेश राणा जी ने कहा कि इस रामनवमी में भी 2022 की तरह पूरे पंचकूला शहर को भगवामई करने के लिए हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे। शोभा यात्रा पंचकूला के माजरी चौक से होते हुए पंचकूला के विभिन्न सैक्टरों से होते हुए सैक्टर 21 में छठ पूजा घाट पर सम्पन्न होगा। गर्वेश राणा जी ने इस शोभा यात्रा को और भी भव्य बनाने के लिए पंचकूला वासियों को इसमें स्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है।

101
4648 views