धूमधाम से सम्पन्न हुआ बाबा श्याम जी का मेला
महेंद्रगढ़ के गांव लावन में बाबा श्याम जी का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया , मेले में खेलो का आयोजन किया गया , जिला पार्षद पूनम देवी ने खेलो का शुभारम्भ किया , विधायक कँवर सिंह यादव के बेटे भी इस मौके पर पहुंचे , हरियाणा के मशहूर रागनी कलाकार रमेश कलाहवाडिया ने अपनी रागनियो से दर्शको का मनोरंजन करवाया !