logo

*जालोर : जिले में हिटवेव की सम्भावना के मद्देनजर अलर्ट किया जारी

*जालोर : जिले में हिटवेव की सम्भावना के मद्देनजर अलर्ट किया जारी,*

मौसम विभाग ने आज 12 मार्च को 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज होने की जताई है सम्भावना, आमजन को सर्तक रहने की अपील की, एडवाइजरी जारी कर गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्के और ढीले वस्त्र पहनने और धूप में ज्यादा देर तक नही रहने की अपील की, मौसम बदलाव को लेकर जारी की है चेतावनी।

115
5263 views