logo

श्रीबालाजी के गाँव के एक ही परिवार के 3 भाइयो ने हिस्सा लिया जिसमें 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल जीत कर अपने परिवार व गाँव का नाम रोशन किया

नागौर। 25 वी राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता जो हाल ही में मुंबई में आयोजित हुई थी जिसमें श्रीबालाजी के गाँव के एक ही परिवार के 3 भाइयों ने हिस्सा लिया जिसमें 2 गोल्ड व 1 सिल्वर मैडल जीत कर अपने परिवार व गाँव का नाम रोशन किया गाँव आने पर गाँववासियों ने गाँव आने पर उनका स्वागत किया स्वागतकर्ता में गाँव के गणमान्य लोग शामिल हुवे जिसकी जानकारी विकास बिश्नोई ने दी।
फोटो जय पंचारिया के द्वारा | 

126
14735 views