ग्राम तिधारी में रानी अवंती बाई लोधी का 163 वा बलिदान दिवस मनाया गया
शिवपुरी। सन 1857 की क्रांति में अपने साहस एवं वीरता के दम पर अंग्रेजी शासन के छक्के छुड़ाने वाली वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी के 163 वें बलिदान दिवस को ग्राम पंचायत तिधारी मैं विशिष्ट गणमान्य लोगों के द्वारा अवंती बाई लोधी जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
इसमें मुख्य रुप से दशरथ लोधी,जगदीश लोधी,नंदकिशोर लोधी,राजेंद्र लोधी,विनोद लोधी,लाखन सिंह राजपूत लोधी संगठन मंत्री पिछोर और भी गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।