logo

विकास खंड बबेरू की ग्राम पंचायत ब्योंजा के पंचायत भवन का हाल बेहाल ,,पंद्रह सालों से नहीं खुला ताला ,, कोई भी अधिकारी नहीं दे रहा ध्यान ।।

बांदा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी सफलता के 4 साल पूरे कर लिए हैं ,,कहीं कहीं विकास नजर आ रहा है मगर कुछ ग्राम ऐसे भी हैं जहां विकास केवल कागजों में ही सीमित है ऐसा ही एक ग्राम है ब्योंजा । जो बबेरू विकासखंड के अन्तर्गत आता है।

यहां पर कई सरकारी भवन बने हुए हैं जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पंचायत भवन ,मिलन केंद्र  आदि। जिनकी हालत बद से भी बदतर है । चारो तरफ कचरे का अंबार ,टूटी फूटी दीवारें ,टूटी छतें और दरवाजे भी नदारद । किसी किसी ने तो अपने भूसे और लकड़ी कंडे उनमें भर रखीं हैं। इनमे से एक ग्राम पंचायत भवन, जिसका ताला पिछले 15 - 16 सालों से नहीं खुला। जिसकेसामनेलोग अपने जानवर बांधते हैं। ना ही किसी ग्राम प्रधान ने कभी इस ओर ध्यान दिया ना ही ग्राम विकास अधिकारी ने ।

सरकारी भवन सरकारी पैसों से बन कर तो तैयार हो गया मगर उसकी किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी ने कद्र नहीं की। आज वीरान जर्जर हालत में वह सरकारी भवन खड़ा है,पर आज भी उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है । ना जाने वो दिन कब आएगा जब इन सरकारी भवनों का सही उपयोग होगा और सरकारी कर्मचारी पंचायत भवनों में ग्रामीणों की फरियाद सुनेंगे ।

141
22124 views
  
1 shares