logo

जनपद रुद्रप्रयाग, ग्राम सभा - जवाड़ी के आगामी पंचायती चुनाव के लिए क्षेत्र पंचायत के नए उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत हुए बलबीर कप्रवान

AIMA मीडिया ने क्षेत्र पंचायत के नए उम्मीदवार बलबीर कप्रवान से की कुछ खास बातचीत

बलबीर कप्रवान ने कहा है कि इस बार के आगामी पंचायती चुनाव में वह अपनी भागीदारी करेंगे जिसमें कि उन्होंने कहा है कि वह इस चुनाव में क्षेत्र पंचायत के एक नए उम्मीदवार के तौर पर इस चुनाव को लड़ेंगे
इस मौके पर उन्होंने अपने पूरे क्षेत्र वासियों को होली की बधाई व शुभकामनाएं भी दी
और अपने क्षेत्र के लोगों से की एक अपील जिसमें कि उन्होंने निम्नलिखित निर्देश दिए

1. ग्राम सभा - जवाड़ी के सभी निवासियों से मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस बार के आगामी पंचायती चुनाव में मैं भी क्षेत्र पंचायत के लिए एक नई उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा हूं कृपया करके अपना आशीर्वाद जरूर दें

2. आप सभी लोगों का एक-एक मत मेरे लिए सिर्फ एक मात्र मत ही नहीं बल्कि आप सभी का आशीर्वाद है यदि इस चुनाव में मेरी जीत होती है तो मैं आप सभी को बड़ी विनम्रता से विश्वास दिलाता हूं कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीर रूप से लूंगा और उन तमाम समस्याओं को जड़ से खत्म करने का वादा करता हूं

3. इस ग्राम पंचायत चुनाव में आप सभी लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें व एक निष्पक्ष मत का प्रयोग करें

उपरोक्त सभी निर्देशों को जानने के बाद हमें क्षेत्र के युवाओं से पता चला है कि उनके द्वारा एक नवयुवक मंगल दल ग्रुप बनाया गया है जो कि (युवा मंगल दल गामागदरा/मरूड़ीसारी) के नाम से है ग्रुप के सभी युवाओं से भी पता चला है कि उनका पूरा समर्थन क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार बलबीर के साथ है और युवाओं ने आगामी पंचायती चुनाव के परिणाम को अपने समर्थन के अनुसार घोषित भी कर दिया है कि इस बार क्षेत्र पंचायत बनेगा तो सिर्फ बलबीर कप्रवान

Report By - Naveen Kaprawan
(Rudraprayag, Dehradun)

16
4786 views