सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चो ने मोहा लोगो का मन
प्रीतेश त्रिपाठी रामेश्वर वाराणसी डी आर एस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए, जिसके जरिए सामाजिक संदेश भी दिए।खेवली स्थित डी आर एस पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनोद राय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। रोबोटिक डांस, लाइफ एक्ट, आत्म विश्वास की कहानी समेत कई शानदार कार्यक्रम पेश किए। स्वच्छ पर्यावरण एक्ट के जरिए पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों ने बेहद अनूठे अंदाज में सामाजिक चेतना को जागृत करने का कार्य किया है। आवश्यकता इस बात की है कि बच्चों को भारतीय इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया जाए, ताकि वे उन महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ सकें। बच्चे के मन के इच्छा के अनुरूप के उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ाने का कार्य अभिभावक की होती हैं।संस्था के डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा आने वाले कल भविष्य है बच्चे इन्हें बचपन में ही जिस सांचे में ढालेंगे वह बढे हो कर उसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करते है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह,नवीन सिंह,मनीष पटेल,श्वेता ,रश्मि तिवारी, प्रवीन पांडेय सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।