logo

ऋषि परम्परा की टीम ने गरीब परिवार के लोगों के साथ मनाई होली

ऋषि परम्परा की टीम ने गरीब परिवार के लोगों के साथ मनाई होली
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा )। होली के पूर्व लगातार तीन दिनों से ऋषि परम्परा टीम के सदस्यों द्वारा हिलसा प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में गरीब व निर्धन परिवार के बुजुर्गों एवं बच्चों के बीच होली किट देकर होली हर्षोल्लास के साथ मनायी।
ऋषि परम्परा के प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी होली का किट गरीबों में बांटकर होली मनाते है। धर्मेन्द्र कुमार ने आगे बताया कि समाज की सबसे निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे लोगों के घर पर बुजुर्गों और बच्चों के साथ होली मनाना आनंद का एक अलग एहसास देता है। उन्होंने कहा कि पहले मोहल्ले के प्रत्येक युवा और बच्चे के द्वारा घर एवं मोहल्ले के बड़े बुजुर्गों के पैर पर गुलाल देकर आशीर्वाद लेने की परम्परा थी,मगर मोबाइल युग ने धीरे-धीरे युवाओं को अपने चपेट में ले लिया, जिसके कारण नई पीढ़ी के मन में पुरानी पीढ़ी के प्रति सम्मान घटा है।इस खाई को पाटने का निरंतर प्रयास कर रहे ऋषि परम्परा के सदस्यों ने होली के अवसर पर राशन किट के साथ-साथ गुलाल बाँटकर बुजुर्गों के साथ होली मनाई तथा युवाओ से अपने घर की बुजुर्गों का ख्याल रखने एवं सेवा करने की भी अपील की।
यह कार्यक्रम लगातार तीन दिनों से हिलसा प्रखण्ड के मलावाँ,पोसंडा,रसलपुर,श्री नारायणपुर ,बाराडीह,मदारचक,आषाढ़ी इत्यादि गाँवों मे चलाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम कुमार,अमन कुमार जायसवाल ,अशोक कुमार,मृत्युंजय कुमार,कैला कुमार, मनोहर विश्वकर्मा इत्यादि ने सहयोग किया।

9
833 views