मध्यप्रदेश ने पायी हमतापास पर फतह
नेशनल हिमालयन ट्रैकिंग एक्सपीडिशन हमतापास मनाली में 15 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित हुआ जिसमें मध्यप्रदेश के उमरिया एवं जबलपुर जिले से कुल 15 लोगो ने हिस्सा लिया, ट्रैकर्स ने 14,200 फ़ीट पर 13 मार्च से 21 मार्च तक ट्रैकिंग की, ट्रैकर्स ने बताया कि ट्रैकिंग के दूसरे दिन से ही काफी बर्फबारी का सामना करना पड़ा लेकिन मध्यप्रदेश के ट्रैकर्स ने हार नही मानी वो चलते रहे 20 मार्च को हमतापास पर पहोच कर भारतीय ध्वज फहराया और हमतापास पर फतेह हासिल की, एवं गोल्ड मैडल जीत कर मध्यप्रदेश का नाम देश मे रोशन किया जिसमें मुख्य रूप से मुग़ल सादाब अहमद, माउंटेन मैन अंकित सेन, आशुतोष तिवारी, प्रियंका बर्मन की भूमिका रही एवं उमरिया जिले से शम्स तबरेज, कलीम अशरफ, एम डी साकिब और जबलपुर से देव कुमार, प्रकाश, स्नेहा, प्राची, शिखा, रागिनी, पूजा बर्मन, नवीन कुमार, ने हिस्सा लिया।