logo

हिंदुओं के धार्मिक पर्व होली पर लॉकडाउन के विरोध में शिवसेना ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निर्णय वापस लेने कहा

जबलपुर। जिले के शिवसेना प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिवराज सिंह जी मुख्यमंत्री म प्र सरकार के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर के द्वारा अपर कलेक्टर मेघा पवार को सौंपा गया।

ज्ञापन  में शिवसेना मध्यप्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन से हम हिंदुओं के धार्मिक पर्व होलिका दहन एवं धुरेड़ी में 28 मार्च सन 2021 दिन रविवार/सोमवार को लॉकडाउन में कुछ घंटे की छूट देकर लोगों को त्यौहार मनाने की अनुमति देने मांग करते हैं क्योंकि इससे सनातन परंपरा के पालन के साथ-साथ गरीब मूर्तिकारों को,जिन्होंने होलिका की मूर्ति बनाई उन्हें भी कुछ आय हो सके एवं अपने परिवार एवं बाल बच्चों का लालन-पालन कर सके। इसी प्रकार से अन्य जुड़े हुए छोटे-मोटे काम धंधे वालों के रोजगार को देखते हुए त्यौहार में छूट देने पर पुनर्विचार कर आम जनता को राहत पहुंचाएं इस आदेश से आम जनता एवं हिन्दुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बारी ने कहा कि आशा है कि आप हमारी मांगों पर विचार कर हिंदुओं को त्यौहार मनाने की अनुमति के लिए कुछ घंटे की छूट प्रदान करेंगे।

 इसमें रविवार/सोमवार के स्थान पर मंगलवार को लॉक डाउन लगाया जाए जिसमें अपर कलेक्टर  ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त निर्णय शासन ने लिया है तो वो ही इसमें संशोधन कर सकते हैं ।ज्ञापन सौंपने वालों में पंडित कन्हैया तिवारी, रवि बैन, शैलेंद्र बारी,रवि वर्मा, गजानन गुप्ता, भवानी शंकर सतनामी, ऋषि राज सोनी, राकेश सोनकर, आशीष सोनकर, मुकेश पटेल, संदीप सोनी, नितिन मोनू तिवारी, नीरज तिवारी इत्यादि शिवसैनिक उपस्थित थे ।
                          
                 


130
19786 views
  
32 shares